खबर लहरिया औरतें काम पर रंगबिरंगी राखियाँ से महिलाओं को लॉकडाउन में मिला काम

रंगबिरंगी राखियाँ से महिलाओं को लॉकडाउन में मिला काम

जिला वाराणसी नगर क्षेत्र बसही मे भगवान दास स्कुल मे भुखे सोने वाले परिवार को मिला रोजगार चिस हाथ मे बच्चो के होना चाहिये था कापी आज परिवार के साथ घर का खच चलाने के लिये कर रहे है काम लगभग 15 लोगो को राखी बनाकर चलारहे है|
परिवार का खचॅ दिनदयाल अन्तोदय योजना के तहत मिला है महिलाओ को रोजगार यहा के लोगो का कहना है कि आज हमारी सस्था या कोई इजिये नही होता तो गरीब तो भोखे मर जाते और इस लाक डाउन कोरोना महामारी मे जो सबको घर से बेघर कर दिया आज हमारे मजदुरो कि जो हाल है वह है की परिवार चलाना मुस्कील हो रहा है |
Women got work in lockdown due to colorful ash
लेकिन हम लोगो ने सोच कि कुछ ना कुछ तो करना पडेगा परिवार चलाने के लिये तो सामान लेकर लगभग 15 महिलाओ को दिया गया राखी काम करने के लिये और यह राखी बनारस मे हि बिक रहा है और परिवार चलाने के लिये रोजगार भी मिला है यहा के लोगो का कहना है कि जिस तरह एक तरफ कोई काम नही है और महगाई तो चडन सिमा छुरहा है इस महामारी मे नही चल पा रहा है |
पेट तो कैसे होगा हम लोगो के बच्चो का पडाई लिखाई हम लोगो को कोई काम नही था और घर मे तनाव भी था लेकिन यहा पर हमे जो काम मिला है राखी बनाने का उसी को हम लोगो ने बना रहे है एक दिन मे सौ से डेण सौ का काम होजाता है और 40.रुपया के दरजन से हम लोगो को मिलता है कुछ लोग तो घर जाकर बनाते है और कुछ लोग यही बनाते है और इस राखी का बितरण भी बनारस मे होता है यह राखी 10.50. रुपये तक जाता है और बी ऐ के बाद पडाई को आगे रखने के लिये कर रहे है काम लेकिन जो काम हो रहा है वह परिवार मे खच भी नही चल पारहा है