सोशल मिडिया आज हर किसी की मुख्य ज़रूरतों में से एक बन चुका है। और कई ऐसे केस सामने आये जिसमे सोशल मिडिया दोस्ती या रिश्तेदारी का जरिया बना. लेकिन कई ऐसे केस भी सामने आये जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। ऐसा ही एक केस उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का सामने आया है। जहाँ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला की हत्या का मामला सामने आया।
क्या है पूरी घटना ?
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार शमशाद उर्फ अमित गुर्जर ने अपना नाम बदलकर 4 साल पहले गाज़ियाबाद की एक युवती प्रिया से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की और अपने प्रेम जाल में फँसाया और उसको लेकर थाना परतापुर के भूड बराल इलाके में रहने लगा। प्रिया पहले से शादीशुदा थी और उसकी एक बेटी भी थी । शमशाद ने प्रिया और उसकी बेटी कशिश को पांच साल तक अपने साथ बतौर पत्नी बनाकर(लिव इन रिलेशनशिप ) रखा. उसके बाद प्रिया को पता चला कि शमशाद हिन्दू नहीं मुस्लिम है तो प्रिया ने इसका विरोध शुरू किया। 28 मार्च को शमशाद ने मां-बेटी की हत्या करने के बाद शव घर के अंदर जमीन में गाड़ दिया. उसके बाद से शमशाद उर्फ अमित गुर्जर कुछ पता नहीं था।
सहेली को हत्या का शक हुआ
हिन्दुस्तान खबर के अनुसार 28 मार्च 2020 से 30 वर्षीय प्रिया 11 वर्षीय बेटी कशिश एकाएक लापता हो गईं। प्रिया की सहेली चंचल ने 14 जुलाई को परतापुर थाने में शमशाद निवासी भूड़बराल के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। छानबीन में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने 22 जुलाई की सुबह भूड़बराल स्थित शमशाद के घर से दोनों लाशों के कंकाल बरामद कर लिए। पुलिस के अनुसार शमशाद ने 28 मार्च की रात को ही दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी थी। शवों को अपने कमरे में फर्श तोड़कर नीचे दबा दिया था।
पकड़ा गया 25 हजार का इनामी शमशाद
शमशाद पर मेरठ पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था। जिसे पुलिस ने ब्रह्मपुरी इलाके से मुठभेड़ के दौरान पकडा है.शमशाद के दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आपको बता दें कि शमशाद पहले से शादीशुदा था। पुलिस ने उसकी पहली पत्नी को भी साक्ष्य छुपाने और मिटाने के आरोप में दोषी बनाया है। उसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।
हिन्दू युवा वाहिनी के लोग आए हरकत में
इस घटना के बाद हिन्दू युवा वाहिनी के लोग गुस्से में आ गए है रॉयल बुलेटिन अखबार में छपी खबर के अनुसार हिंदू युवा वाहिनी के नेता गोपाल शर्मा के साथ हिंदू संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुँचकर जमकर हंगामा किया। इस मौत उन्होंने लव जिहाद के तहत महिला की हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद आक्रोश को देखते हुए मौके पर आरएएफ और दो थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है।