बांदा जिले के नरैनी ब्लाक अंतर्गत आने वाले नौगवां ग्राम पंचायत के किसानों ने गौशाला होने के बाद भी अन्ना जानवरों से चौपट हो रही फसल से परेशान होकर 24 जुलाई को नरैनी बीडीओ को दरखास दिया और जानवर गौशाला में बंद करने की मांग की है| किसानों का कहना है की उनके ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले गहबरा मजरे में सरकार की तरफ से तार बाडी लगा कर लगभग दो लाख की लागत से गौशाला बनवाया गया था और पानी की व्यवस्था की गई थी और वहाँ पर पिछले साल जानवर बंद भी किये गये थे|
लेकिन फसल कटने के बाद गर्मी में जानवरों को छोड दिया गया| अब इस साल बंद नहीं किये जा रहे हैं| सचिव और प्रधान कहते है की पैसा नहीं आ रहा जानवरों को खाने पीने की व्यवस्था के लिए तो नहीं रखे गे| इस लिए वह परेशान हैं क्योंकि उनकी ज्वार,अरहर,तील और मूंगफली जैसी फसले उजड़ रही हैं और वह रातो दिन जिन जोखिम में डाल कर खेतों की रखवाली कर रहे हैं|