ललितपुर जिले के गाँव गौना में 18 परिवार अभी भी खुले में शौच जाने को मजबूर है। लोगों का आरोप है लगभग दस सालो से शौचालय की मांग कर रहे है लेकिन शौचालय नहीं बने। 32 सौ आबादी पर 380 शौचालय बने पर 18 परिवार इस योजना से वंचित हैं|
यहाँ के लोग सभी खेतो में जाते है शौच के लिए इन लोगो का कहना है की प्रधान से शौचालय के बारे कई बार बोल दिए है लेकिन बनवाता नही है हम लोग कब तक बाहर जाते रहेंगे सरकार ने तो घोषणा कर दिया है की हर घर में शौचालय होगा लेकिन कहा मिलता है किसी को कई बार प्रधान को कागज दिया है जमा किया है प्रधान बोलता है की दे दिया जायेगा बस यही बोल कर बात को टाल देते है हम लोग काफी परेशान है |