खबर लहरिया आवास बाँदा: बरसात में टपकती पन्नी के नीचे रह रहे लोग, नहीं मिला आवास

बाँदा: बरसात में टपकती पन्नी के नीचे रह रहे लोग, नहीं मिला आवास

उत्तर प्रदेश बांदा जिला के जसपुरा ब्लॉक का डाडा मऊ का मजरा चौकी पुरवा यहां के लोगों का आरोप है कि 5 साल पूरे होने वाले हैं प्रधानी के आज तक गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दिए गए हैं अगर किसी व्यक्ति को आवास दिया गया है तो उन लोगों से ₹10000 की मांग की गई है जो लोगों ने ₹10000 दिया गया है उन्हीं लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं प्रधानमंत्री आवास 2011 की सूची में नाम है उन लोगों को नहीं दिया गया क्यों नहीं दिया गया है कारण क्या है कारण यही है |
People living under foil dripping in rain
जो लोगों से ₹10000 की मांग की जा रही है गरीब लोग ₹10000 कहां से पाए तो प्रधान को दें इस कारण से गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया है इसी से गरीब व्यक्ति सरकारी लाभ पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं इसी मामले को लेकर में प्रधान से बातचीत की हूं सीता पाल का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास जो गरीब लोगों को दिए गए हैं उनसे कोई मांग नहीं की गई है जो लोग ₹10000 देने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं अगर मैं किसी से पैसा लिया हूं तो मुझको उसका रिकॉर्ड बताइए किस से लिया है अगर नहीं लिया है तो झूठे आरोप क्यों लगाया जा रहा है