खबर लहरिया आवास बांदा: ये 10 महिलाएं कर रहीं आवास की मांग, नरैनी एसडीएम क्या करेंगे सुनवाई?

बांदा: ये 10 महिलाएं कर रहीं आवास की मांग, नरैनी एसडीएम क्या करेंगे सुनवाई?

जिला बांदा,ब्लाक नरैनी कस्बा करतल| यहाँ की लगभग 10 महिलाए जो स्याम सहायता समूह से जुडी हुई है| उनके रहने को घर ना होने से बहुत ही परेशान हूं मामले की शिकायत उन्होंने नरैनी एसडीएम से की और आवास की मांग लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई महिलाओं का कहना है कि सरकार हर घर की बात करती है|
These 10 women are demanding for housing, what will Narani SDM hear
लेकिन जो महिलाएं बहुत ही गरीब और समूह से जुड़ी हुई हैं ₹10 किसी तरह जोड़ कर अपना गुजारा कर रहे हैं उनके पास रहने के लिए घर नहीं है एक के कमरे में रहकर कर रही है किसी को पढ़ रहा है| बारिश का मौसम चल रहा है पूरे घर में पानी पानी हो जाता है किसी तरह बैठकर और जाकर बच्चों को खटिया में बैठा कर रात गुजारते हैं |
These 10 women are demanding for housing, what will Narani SDM hear
अगर उनको भी एक-एक आवास मिल जाते तो इस तरह की दिक्कतों से ना जुझना पड़ता है गरीब मजदूर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण और बच्चों की छोटी मोटी शिक्षा तक का खर्च उठा पाते हैं इतना पैसा नहीं है कि वह अपने से घर बनवा सके और रह सके इसलिए वह भी चाहते हैं कि सरकार उनको भी आवाज दे|