जिला अयोध्या ब्लाक जाना बाजार, पछियाना गांव की बिटिया श्रेया शुक्ला इंटरमीडिएट सीबीएससी बोर्ड दिल्ली की टॉपर बनकर गांव का नाम रोशन कर दिया। और अब चिकित्सक बन कर समाज की सेवा करने का जुनून सवार है। टॉपर बनने का श्रेय अपने माता पिता के साथ अपने शिक्षकों को देती है। लॉकडाउन के दौरान अपने गांव में परिजनों के साथ खुशियां बांट रही है।
थाना क्षेत्र हैदरगंज के पछियाना गांव निवासी श्रेया शुक्ला अपने माता पिता के साथ दिल्ली में रहकर डीएवी कॉलेज में इंटरमीडिएट की कक्षा में सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई कर रही थी। बोर्ड परीक्षा में 94% अंक लाकर टॉपर बन गई। कोरो ना महामारी के दौरान लॉकडाउन में इस समय घर आई श्रेया शुक्ला को जब पता चला कि वह कॉलेज में टॉपर आई तो वह खुशियों से उछल पड़ी।
श्रेया शुक्लाने कहा वह चिकित्सक बनकर जनता की सेवा करना चाहती है। टॉपर होने का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को देते हुए कहां उन्हीं की देन है जो हमको आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। समाजसेवी पिता राजेश शुक्ला ने गदगद मन से कहां उसके सपनों को साकार करने में पूरी तरह से योगदान करते रहेंगे।