खबर लहरिया क्राइम बाँदा: जमीनी विवाद के चलते ससुर पर मारपीट का आरोप

बाँदा: जमीनी विवाद के चलते ससुर पर मारपीट का आरोप

जमीनी विवाद के चलते ससुर
जिला बांदा,ब्लाक महुआ,गांव मोतियारी| यहां की गोमती का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर उसके चचिया ससुर और उसके लड़को ने उसको 10 जुलाई को बुरी तरह पीटा है| इसकी शिकायत उसने नरैनी कोतवाली में की है लेकिन एनसीआर लिखी गई है| गोमती का कहना है कि वह अपना मकान बना रहे हैं तो उनके तरफ को बढ़ाकर दीवाल उठा रहे थे |
इस बात को लेकर उसकी सास ने मना किया तो गाली गलौज करने लगे और मारने के लिए दौड़े सास के 12 डांडिया लगी तो वह दौड़कर बचाने आई और कहने तो उसको पकड़ कर अपने घर के अंदर घसीट ले गए और वहां बुरी तरह से लाठी डंडों से मारा और धोती छोड़ दी जिससे उसके काफी चोटें आई हैं गोमती का यह भी कहना है कि वह लोग कहते हैं कि तुम्हारे पास ज्यादा जमीन है और एक ही लड़का है इसलिए अपनी आधी जमीन हमें दे दो इसको लेकर वह आए दिन विवाद करते रहते हैं |
क्योंकि गोमती और उसकी सास दोनों अकेली पड़ जाती हैं गोमती का पति और ससुर और देवर सब खत्म हो चुके हैं इसलिए महिला जानकर वह हमेशा परेशान करते रहते हैं और दबाव बनाते रहते हैं कि उनको जमीन दे दे| साथ ही यह भी धमकी देते हैं कि अगर तुम ऐसा नहीं करोगी तो तुम्हारे एक लड़का है हम देख लेंगे तो उनको लड़के की जान का भी खतरा है |
लेकिन कई बार पुलिस को एप्लीकेशन दिया पर कोई सुनवाई नहीं होती ना उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होती इसलिए उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं| गोमती के चचिया ससुर राममिलन का कहना है कि महिला महिला का झगड़ा है वह हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहती है जिसके हमारे पास कागज भी हैं इसको लेकर के विवाद हुआ है और महिलाओं महिलाओं में झगड़े के दौरान गिर गई है तो चोट आ गई है|
हमने उसको घर में घुसकर नहीं मारा ना ही हम वहां मौके पर थे इस मामले के नरैनी कोतवाली में एनसीआर दर्ज है जिसमें धारा 323 504 506 लिखा है और वहां के मुंशी बलवंत सिंह का कहना है कि 107 16 पर कार्यवाही की गई है|