खबर लहरिया Blog पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालो को 10,000 तक का सरकार देगी लोन

पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालो को 10,000 तक का सरकार देगी लोन


सरकार ने रेहड़ी पटरी और छोटे-मोटे रोजगार चलाने के लिए खास योजना का एलान किया है, जिसमें 10, 000 लोन देने की बात कही है| सरकार का मानना है की कोरोना महामारी से लॉक डाउन के कारण इनकी रोजी रोटी पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, जिसको देखते हुए उन्होने यह स्कीम शुरू कर दिया है|
इसी को देखते हुए पन्ना जिला के नगर पालिका में नगर वासियों के  पंजीकृत किये जा रहे हैं| जिसमें ₹10,000 तक का लोन फुटपाथ व्यापारियों को दिया जा रहा है| पन्ना जिले के ब्लॉक और तहसील अजयगढ़ में सरकारी नीतियों के अनुसार मिडिल क्लास लोगों के लिए ₹10,000 तक का लोन देने की घोषणा की |

लॉक डाउन के दौरान रेहड़ी पटरी व्यापारी वाले पर बुरा असर

जो लोग फुटपाथ में अपना छोटा-मोटा व्यापार करते थे और इस महामारी के चलते 3 महीनों में अपना व्यापार सब साथ में नहीं कर सके जिससे उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है और 3 महीने से वह सड़क के किनारे दुकान नहीं लगा पाए क्योंकि शासन की ओर से मना किया गया था| जिससे उनकी रोजी रोटी और रोजमर्रा अए खर्चो में बहुत सी दिक्कत आई है उससे वह काफी परेशान है|
nagar parisad ajaygarh
इन्हीं सब चीजों को देखते हुए और शासन के नियमों का पालन करते हुए अजयगढ़ नगर पालिका मुख्य अधिकारी सीएमओ मतलब (ईओ) के निर्देशानुसार फुटपाथ में दुकान लगाने वालों के पंजीकृत किए गए ताकि वह लोग अपना छोटा रोजगार चला सके व्यवसाय कर सकें सब्जी और फुटपाथ में कपड़े वाले दुकान चूड़ी वाले जो लोग अपनी दुकान  जमीन पर लगाते थे वह लगा सकें उन्ही लोगों के लिए यह लोन दिया जाएगा है जिसकी डेट 1 जून से 30 जून तक थी लेकिन अब ऑनलाइन के द्वारा पंजीकृत भी लोग करा सकते है जो पात्र होगा उसी का लोन पास किया जाएगा|
नगर पालिका अधिकारी सीएमओ मिस्टर के.के तिवारी के द्वारा बताया गया कि हमारे यहां से जो पंजीकृत किए गए हैं इनके पंजीकृत कर के रिपोर्ट बनाए जाएंगे और फिर बैंक के द्वारा इनका लोन पास होगा लेकिन ब्याज लगना है या नहीं लगना यह भी अभी नहीं पता है जो बैंक के द्वारा गाइड लाइन आएगी उसी के अनुसार ब्याज निर्धारित की जाएगी हो सकता है ब्याज एक भी ना लगे |