खबर लहरिया जवानी दीवानी बाँदा के सागर कव्वाल की फेमस कव्वाली से करिए दिन की शुरुआत

बाँदा के सागर कव्वाल की फेमस कव्वाली से करिए दिन की शुरुआत

जिला बांदा| अपनी कला का प्रदर्शन कर फेमस हो रहे सागर के चेहरे पर इस कोरोना का ने मायूसी ला दी है| सागर बताते हैं कि बचपन से ही उनको कव्वाली संगीत में बहुत ही शौक था और उनके पिता और भाई भी यही कार्य करते थे जिसको देखकर उनकी रूचि और भी बड़ी और उन्होंने धीरे-धीरे यह सीखना शुरू कर दिया| आज वह एक अच्छे कव्वाल के रूप में जाने जाते हैं और बड़े-बड़े शहरों में कार्यक्रमों में जाते हैं यही उनका मेन रोजगार है जिससे वह परिवार का पालन पोषण भी करते हैं |

सागर कव्वाल

सागर कव्वाल


फरवरी 2020 में मुंबई में एक कार्यक्रम किया था इसके बाद से लाडा उनके कारण उनके सारे कार्यक्रम ठप पड़े हुए हैं और वह बेरोजगार बैठे हैं उनका मानना है कि सरकार ने क्रोना वायरस से बचाने के लिए जनता के हित में तो काम किया लेकिन कलाकारों की कलाओं का प्रदर्शन और उनके घरों की रोजी-रोटी पर बहुत ही असर पड़ा है पर वह किसी तरह अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं |
उनका कहना है कि अभी भी उनकी पहचान बहुत ज्यादा बनी हुई है और काफी हद तक हो भारत में फेमस है उनकी 10 लोगों की टीम है और बड़ी-बड़ी बुकिंग से लेते हैं| लेकिन उनका यह सपना है कि इस कला में वह भारत में नंबर वन पर पहचाने जाए जिसके लिए वह भरपूर प्रयास कर रहे हैं|