KL Sandbox

चित्रकूट: 10 सालों से नहीं बनी नाली-सड़क, बरसात में खुले बह रहे नाले

जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ मंडोर रोड इंटर कॉलेज के पास पूरा सड़क में पानी भरा हुआ है लगभग 2 किलोमीटर पूरे सड़क में पानी भरा हुआ है यह 10 साल से समस्या बनी हुई है वहां के नाला के माग कर रहे हैं पानी निकलने के लिए कोई भी निकास नहीं है इस कारण से बहुत निकलने के लिए समय से होती है इस सड़क से कई गांवों के लोग निकलते हैं लगभग 25 गांव लगे हुए हैं |

सड़क सभी को मऊ बाजार और अस्पताल तहसील आना होता है पानी भरने के कारण पूरा सड़क खुद गया है हाय दिन एक्सीडेंट होते हैं लोग गिर जाते है उनके कपडे खराब हो जाते है जो पैदल निकलते है चार पाहिया छीटा मार देती है जिनके घर के सामने पानी भरा रहता है|
लोगो को आने जाने मे परेशानी होती है कई बार अधिकारियों को सूचना दीन गा पर अभी तक कुछ नही हुआ है यहा पानी निकले का व्यास्था हो जाये तो समास्या दूर हो जाये मऊ बी डी ओ राकेश चन्द्र शुक्ला का कहना है की वहा पानी निकलने का व्यास्था करवाया जाये कुछ दूर नाला के जरूरत है तो बनवाया जायेगा अभी पानी निकलवाने व्यास्था करवाया जायेगा

Exit mobile version