जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव कुआं घोसी यहां से 3 महिलाएं आए हैं ज्ञापन देने के लिए इनका कहना है कि हम कई साल से परेशान हैं गैस के लिए चूल्हे से खाना बनाते हैं चूल्हे से खाना बनाने में कई तरह की दिक्कतें आती हैं |
जैसे लकड़िया कांडा की व्यवस्था नहीं है और बारिश में मकान के नीचे पानी आता है ऊपर हो तो हम लोग ठीक से खाना नहीं बना पाते हैं जो लागल जाता है और कई तरह की दिक्कतें आती हैं कई बार फॉर्म भरे प्रधान के यहां और आज इसलिए यहां एसडीएम के यहां आए हैं ज्ञापन देने के लिए कि कम से कम यहां से तो सुनवाई हो जाएगी हम लोगों को बहुत सारी देखते हैं |
गैस ना होने के कारण हमारे गांव में कम से कम अभी भी 30 लोग ऐसे हैं जो गैस के लिए परेशान हो रहे हैं और जो लोग गरीब हैं उन्हें गैस नहीं मिला है जो अमीर लोग हैं उन्हें गैस पहले से मिल गया था हम लोगों को कई प्रकार की देखते आ रही हैं और आज यहां ज्ञापन दिया है तो एसडीएम नहीं मिले स्टेनो बाबू को दिया है कम से कम हम ₹2000 लगा चुके हैं|
गैस के में और कहां फार्म भरे वहां फार्म भरे पर हमारा पैसा कोई हक के नहीं लगा हम लोग बहुत परेशान हैं यह चाहते हैं कि सब लोगों को मिल गए हैं तो हम लोगों को भी मिलना चाहिए क्योंकि कनेक्शन करवाने के लिए हमारे पास पैसा नहीं है और मजदूरी करते हैं बच्चे पाले की कनेक्शन करवाएं मजदूरी करने में पेट नहीं पढ़ पाते बच्चों का और गैस कहां से खरीदें मजदूरी लग नहीं रही है