खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: महंगे होते पैट्रोल-डीजल पर किसान यूनियन के लोगो ने एसडीएम को सौपा पत्र

चित्रकूट: महंगे होते पैट्रोल-डीजल पर किसान यूनियन के लोगो ने एसडीएम को सौपा पत्र

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ तहसील मऊ में 30 जून को किसान यूनियन के किसान दो मुद्दे पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उनका यह कहना है बढ़ा हुआ है दूसरा है पुलिस के रवैया पे लगभग 100 किसान शामिल हुए हैं यह पूरे प्रदेश में प्रदर्शन चल रहा है हर जगह किसान यूनियन के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं इनका यह कहना है इनका यह कहना है इस साल ट्रैक्टर से जोताई 7 या ₹800 है किसान जताई करवाने के लिए खेत में मजबूर है इतना उनके पास पैसा नहीं है वह भूखमरी के कगार पर आ जाएंगे इस कार्य से माननीय मुख्यमंत्री जी को एसडीएम मऊ के माध्यम से ज्ञापन दिया उनका यह कहना है पेट्रोल डीजल सस्ता होना चाहिए तभी किसान किसानी कर पाएंगे किसानी से हैं अपने बच्चों का खाना और पढ़ाने के लिए दवा करवाने के लिए अनाज से ही होता है यदि सत्ता नही होगा किसान खेती नहीं कर पाएंगे भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है पेट्रोल डीजल सस्ता किया जाए और पुलिस गरीब जनता को सहयोग करें उनके साथ अन्याय ना हो इस इसी दो मुद्दों के लिए मऊ एसडीएम को ज्ञापन दिए हैं इसमें कई गांवों के किसान शामिल रहे ट्रैक्टर की जुताई के लिए 1 घंटे का इस साल ₹800 लिया जा रहा है जो किसान सिर्फ खेती के सहारे हैं उनके इतना पैसा नहीं है कि खेत की जोताई करवा पाए खेत की बुवाई के लिए कई बार खेत की जोताई करवानी पड़ती है