खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: आज भी हो रही दहेज़ हत्या, लड़की को मिले इन्साफ

बाँदा: आज भी हो रही दहेज़ हत्या, लड़की को मिले इन्साफ

मायका पक्ष का आरोप है की 27 जून को 28 वर्षीय सुशील निषाद ने 25 वर्षीय सुशीला को दहेज के लिए हत्या कर दिया है
उत्तर प्रदेश बांदा जिला के तिदवारी ब्लॉक का ग्राम तारा यहां का रहने वाला सुशील निषाद ने अपनी पत्नी सुशीला को 25 जून 2020 को ससुराल से लेवा कर 2 दिन अच्छे से रखा तीसरे दिन उसको दहेज के कारण मार के हत्या कर दिए और उसका यह भी कहना था कि तुम्हारी सुशीला खत्म हो चुकी है फोन से मायके वालों को सुशील ने बताया कि आपकी लड़की सुशीला डाई खाकर खत्म हो चुकी है जब मायके पक्ष के ससुराल आए और सुशीला की हालत देखा तो उनको लगा कि सुशीला का पति ही मारकर हत्या की है और वह घर से फरार हो चुका था
police thana
इसके बाद मायके पक्ष ने चिल्ला थाना अध्यक्ष को सूचना दी जिसमें पुलिस मौके में पहुंची और उसकी लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया सुशील के खिलाफ दहेज हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें धारा 498 बी 304 सी के तहत मुकदमा दर्ज है आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है मायके पक्ष का आरोप है कि जब से सुशीला की शादी हमने तारा गांव में सुशील के साथ की जब से ही सुशील पति उसको हमेशा मारपीट और उसके साथ उत्पीड़न करता रहा 4 साल से सुशीला ससुराल से उत्पीड़न शक्ति बराबर चली आई कई बार पंचायत द्वारा ससुराल सुशीला को भेजा गया पर सुनील अपनी आदत से बाज नहीं आया इसी के चलते 25 जून 2020 को सुशीला का पति सुनील ससुराल पहुंचा और लोगों से कह सुनकर वहां से सुशीला को विदा करा लाया जब सुशीला को ससुराल लेकर आया 2 दिन के बाद ही उसकी दहेज के कारण हत्या की और उसने यह भी कहा की मां सुशीला को मारकर हत्या की हूं वह अपने बयान ही चिल्ला थाने के सामने दिया जिसमें सुनील को पकड़ कर जेल भेज दिया गया दहेज हत्या के मुकदमा दर्ज है
dahej hatya
चिल्ला थाना अध्यक्ष विजय सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज हो चुका है जिसमें दहेज़ हत्या की धारा 498 वी 30/4सी के तहत मुकदमा दर्ज उसे पकड़ कर जेल भेज दिया गया है