WordPress database error: [Disk full (/tmp/#sql_3f4_0.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device")]
SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`

%%title%% %%page%% %%sep%% - KL Sandbox
खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: ओडीएफ का कड़वा सच- कहाँ जा रहा शौचालय का पैसा?

ललितपुर: ओडीएफ का कड़वा सच- कहाँ जा रहा शौचालय का पैसा?

जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव कुआं घोसी यहां पर 30 परिवार आज भी ऐसे हैं जिनके शौचालय नहीं बने हैं काफी दिक्कतें आ रही हैं |  बाहर शौच के लिए जाने में इनका कहना है कि कई बार प्रयास किया हमने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई प्रधान से कह चुके प्रधान आशा दे देते हैं बनवाने के बनवा लेंगे पर नहीं बनवाते हैं हम लोग बहुत ही परेशान हैं किसी के खेतों में जाते हैं तो गाली गलोज करते हैं |

हम लोग तो शुरु से ही परेशान हैं लेकिन अब बात ऐसी है पहले तो किसी के पास नहीं रहता था शौचालय अब अगर सरकार दे रही है तो हम लोगों को क्यों नहीं मिल रहे हैं हम लोग यही चाहते हैं कि अगर सरकार दे रही तो उसका लाभ हम लोग को भी मिलना चाहिए क्योंकि हम लोग अपने घर से नहीं बनवा सकते इतना पैसा थोड़ी है मजदूरी करते हैं अगर किसी को रात में जरूरत पड़ती है तो बाहर जाते हैं सबसे ज्यादा बारिश में दिक्कत आती है