खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी- घरेलू हिंसा से बचायेगा ये सेफ़्टी डिवाइस |

वाराणसी- घरेलू हिंसा से बचायेगा ये सेफ़्टी डिवाइस |

जिला वाराणसी चिरईगांव ब्लाक सारनाथ थाना अंतर्गत आशापुर गांव निवासी अंजली श्रीवास्तव कोरोनावायरस में दुनिया के कई मुल्कों में महिलाओं व बच्चों के प्रति हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी देखते हुए जिस पर कई देशों में काम भी हो रहा था |
लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र निवासी अंजली श्रीवास्तव ने एंटीक होम क्राइम पैनिक बटन डिवाइस बनाकर इस समस्या का हल तलाशने की कोशिश की घर में रहने वाली गृहिणी या पीजी में रहने वाली छात्राएं और प्रोफेशनल मुसीबत आने पर इसकी मदद से तत्काल मदद के लिए पुलिस भुला सकेंगे अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की छात्रा रही है अंजलि इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक किया था 5 वर्ष पूर्व उन्होंने लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए एटी रेप जींस और शॉकिंग ग्लव्स बनाए थे|

Safety Device for Women

Safety Device for Women


इनको उस समय बनाने में कहीं से मदद न मिलने पर डिवाइस ऊपर अधिक काम नहीं हो पाया था इसके बाद वे गुड़गांव गुड़गांव चली गई और वहां मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने लगी लाकडाउन से पहले वह बनारस आई और यहां रह रही हैं |
safety device for women

Safety Device for Women


इस समय महिलाओं व बच्चों के प्रति हिंसा की खबर सुन कर उनका मन दुबारा कुछ करने को मजबूर कर दिया फिर एटी होम क्राइम पैनिक बटन नाम का डिवाइस बना डाला अंजली का कहना है कि यह 100 मीटर के दायरे में इस बटन को दबाने से सुनाई देगा इसमें पुलिस फोन नंबर फीड है और उनका यह मानना था कि जिस तरह से महिलाओं और लड़कियों पर इस समय हिंसा बढ़ रही है|
उसको देखते हुए अगर अपनी बेटी का शादी कर रहे है तो वह उसे विदाई के टाइम पर उस डिवाइस बटन को गिफ्ट कर सकते है क्योंकि इससे बहुत फायदा होगा अगर कोई मुसीबत में होंगी तो उसमें जो है बटन को दबाने से पुलिस को लोकेशन का पता चल जाएगी और सही समय पर उसे जाकर मदद कर सकता है