खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: भीषण गर्मी में लोगों के पास पीने के लिए पानी तक नही

वाराणसी: भीषण गर्मी में लोगों के पास पीने के लिए पानी तक नही

जिला वाराणसी में जिस तरह मई जून की गर्मी में लोग पानी के लिए भटकना पड़ता है यह हर साल की तरह इस साल भी पानी को लेकर भटकना पड़ रहा है तो भी नहीं बुझ पा रहा है प्यास और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
नगर क्षेत्र धुरहुपुर बाजार में दो साल से बिगड़ा पड़ा तीन हैण्ड पम्प और यहा कि आबादी लगभग 1 हजार है और यात्री इस बाजार से पांच हज़ार डेली का आवा गमन है
यहा के लोगों का कहना है कि जब यह हैण्ड पम्प चल रहा था तो पानी कि दिकत्ते नहीं होता था लोग पिते थे और आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी नहीं होता था जब चाये तब पिते थे और जब से यहा तीनों हैण्ड पम्प बिगडा पडा है तो बहुत परेशानी का सामना करना पड़त रहा है जो लोग पाइप लाइन से जुड़े हैं वह लोग पीते है और जो दुकान दार और यात्री तो नहीं लिये है तो हम लोग भी घर से लाते है और इस समय तो गमी में बिना पानी के एक पल भी नहीं रह पाते जो कि तापमान 40 है ग्राहक भी आते हैं तो पानी पहले मागते है रहता है तो देते है नहीं तो खरीद के पानी से प्यास बुझाते है
मीरा देवी सभासद के पति सुरेन्द राजभर का कहना है कि हमारे वाड में लगभग बीस हैण्ड पम्प खराब और रिबोर के लिए है और इसे प्रस्ताव बनाके जल निगम के दिया है लेकिन आभी तक कोई सुनवाई नहीं होरहा है और हम लोगो के पास इतना बजट नहीं है कि बनवाये जब आये गा बजट तो बनेगा और जो लोग पानी का सप्लाई लिये है तो उनके लिए नहीं होगा और बाजार के लोगों को परेशानी हो रहा है