खबर लहरिया Blog ट्रांसफार्मर में करंट से हुआ एक गर्भवती गाय की मौत 

ट्रांसफार्मर में करंट से हुआ एक गर्भवती गाय की मौत 

मध्य प्रदेश, पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुंवरपुर के खदरा पुरवा में 16 जून 2020 को करंट लगने से गाय के मौत का मामला सामने आया है
जिससे देखकर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई और देखा गया कि गाय मर चुकी थी उसके पेट में बच्चा  भी था और यह हादसा डीपी में करंट आने की वजह से हुआ है|

गांव वालों द्वारा बताया जा रहा है कि इस डीपी में और खंभे में विगत 10 दिनों से करंट आ रहा है जिसकी जानकारी यहां के बिजली विभाग लाइन मैन को कई बार दी गई, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई सुधार नहीं किया गया| जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व एक बकरी का बच्चा भी करंट लगने के कारण मर गया था और कल एक भैंस भी मरते मरते बच गई, लेकिन और आज डीपी के नीचे एक मृत गाय पड़ी हुई है,बरसात के कारण खतरा और अधिक बढ़ गया है क्योंकि तीन दिन से अधिक बारिश हो रही है, जिससे सीत के कारण करंट फैलने का अधिक खतरा रहता है| इसके बावजूद भी बिजली विभाग वाले लापरवाही कर रहे हैं और उसी लापरवाही का अंजाम यह हुआ कि बेजुबान जानवर की  मौत हो गई और विगत 15 से 20 दिन पहले इस डीपी में फेस्टिंग भी हुई थी जिससे डीपी में आग लग गई थी| जिसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गई थी पर किसी भी प्रकार का कोई सुधार नहीं किया गया| इस लिए डीपी के आस- पास बने घर के लोगों को भी खतरा है| क्योंकि अभी तो बेजुबान जानवर की मौत हुई है लेकिन पता नहीं बिजली विभाग को किस बड़े हादसे का इंतजार है जो सुचना पाने के बाद भी लापरवाही कर रहे हैं
https://www.facebook.com/khabarlahariya/videos/266962861240626/?__tn__=%2CdkC-R&eid=ARDlpheiZSlRVGbg4Hszv1aSWeo4gVfDxW_ppUBNeKMnD-do-dvtTg9KaE7YXUlobobfwStB1ISeMDwT&hc_ref=ARTiwRTCjs4fwOL6AASP3WFHSSXeiLxpS6vv957mA6Ao0KuSHbrqRB_0FDEQ8uUlzUI
इस मामले में बिजली विभाग के कर्मचारी रज्जू यादव ने बताया कि जब जानकारी दी गई थी तो हमने केवल चेंज करवाई थी और अब बरसात का मौसम आ गया है तो डीपी के पास करंट रहता है इसमें शासन कुछ नहीं कर सकती और ना ही अंडर ग्राउंड करवा सकती लेकिन जाकर देखा जाएगा|