खबर लहरिया कोरोना वायरस टूट गई साजिद वाजिद की मशहूर जोड़ी

टूट गई साजिद वाजिद की मशहूर जोड़ी

टूट गई साजिद वाजिद की मशहूर जोड़ी :बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का 31 मई को निधन हो गया.42 वर्षीय वाजिद खान की मौत से पूरे फिल्म इंड्रस्टी में मातम छा गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, वाजिद खान किडनी की बीमारियों से पीड़ित थे और उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वाजिद खान को मुंबई के चेंबुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ महीने पहले ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. कुछ दिन पहले ही जांच में वो कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे. 31 मई की शाम को उनकी हालत बिगड़ गई और तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए क्योंकि किडनी की समस्या के कारण उनका इम्युनिटी लेवल बहुत कम हो गया था. जिस कारण उनकी मौत हो गई.
आपको बता दें कि वाजिद खान ने अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए संगीत दिया था . 1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना’ के लिए संगीत दिया, जिसमें “दीवाना तेरा”, “अब मुझसे रात दिन” और “इस कदर प्यार है” जैसे गाने शामिल थे. उसी साल उन्होंने फिल्म हैलो ब्रदर के लिए संगीत निर्देशकों के रूप में काम किया और ‘हटा सावन की घटा’, ‘चुपके से कोई और’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसे गाने लिखे लिखे. इन गानों की वजह से ही उनकी जोड़ी हिट रही और हम उन्हें साजिद-वाजिद की जोड़ी के नाम से भी जानते है. इसके अलावा वाजिद खान ने कई शो भी जज किये थे.साजिद-वाजिद ने रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा सिंगिंग सुपरस्टार’, ‘सा रे गा मा पा 2012’, ‘बिग बॉस सीजन चार’ और ‘बिग बॉस छह’ के लिए टाइटल ट्रैक तैयार किए थे. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के चौथे सीजन के थीम म्यूजिक ‘धूम धूम धूम धड़ाका’ को भी तैयार किया था, इसके टाइटल ट्रैक को वाजिद खान ने गाया था.
उनकी मौत पर बॉलीबुड के कई सारे लोगो ने ट्वीट कर दुःख जताया है
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘भयानक समाचार, एक चीज जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी। हमेशा मुस्कुराता चेहरा। बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। वाजिद खान आप मेरे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं।’


 
गायिका मालिनी अवस्थी ने ट्वीट किया, ये चौंकाने वाली खबर है !!!! अविश्वसनीय! वाजिद खान चले गए……क्या हो रहा है! दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करती हूं. गायिका हर्षदीप कौर ने ट्वीट किया: ” वाजिद खान जी के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. अभी भी यह विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. हमेशा उन्हें मुस्कुराते हुए और अपने आस-पास खुशी बिखेरते देखा है. संगीत उद्योग को भारी नुकसान हुआ है.”


अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा, ‘वाजिद खान के असमय निधन से सदमा लगा और दुख पहुंचा। प्रतिभाशाली और हमेशा मुस्कुराते रहने वाला बहुत जल्दी चला गया। ईश्वर उनके परिवार को इस मुश्किल समय में शक्ति दे।’