खबर लहरिया असर चित्रकूट- खबर लहरिया की पहल लाई रंग, बच्चे का ऑपरेशन

चित्रकूट- खबर लहरिया की पहल लाई रंग, बच्चे का ऑपरेशन

चित्रकूट- खबर लहरिया की पहल लाई रंग, बच्चे का ऑपरेशन :चित्रकूट जिले कस्बा कर्वी के तरौहा की रहने वाली शहनाज के 19 अपरैल को जिला अस्पताल सोनेपुर कर्वी मे बेटा हुआ था बच्चे के जन्म के पश्चात ही पीठ मे एक बडा फोटा था कर्वी सरकारी अस्पताल प्राइवेट डाक्टरों ने सबने जवाब दे दिया कहा यहां इसका इलाज नहीं हो सकता जिला अस्पताल कर्वी से इलाहाबाद रिफर किया गया वहां भी इलाज से इन्कार कर दिया डाक्टर ने वापस कर्वी आकर शहनाज के ससुर हकीम ने डाक्टरों से जानकारी करनी शुरु की कैसे बच्चे का इलाज हो जानकारी हुई की उसका आपरेशन होगा और निरोसर्ज ही आपरेशन करेगा आसपास जिलो मे ऐसा कोई डाक्टर नहीं था झांसी मे पता किया डाक्टर तो तैयार हुआ लेकिन उस आपरेशन के लिए एक बडी रकम चाहिए थी जो इस परिवार के लिए बहुत बडी रकम थी दो महिने से लाँकडाऊन की वजह से रोजगार भी बंद था जब ये खबर , खबर लहरिया मे निकाली गई तो बहुत से लोगो ने बच्चे के इलाज के लिए मदद की और बच्चे का आँपरेशन हुआ अभी भी बच्चे का एक आपरेशन और बाकी है सर का ,सर मे पानी भर गया उसके इलाज के लिए परिवार वालो के पास पैसे नहीं हैं
खबर लहरिया की इस पहल से गरीब शहनाज़ और उसके बच्चे की बहुत बड़ी मदद दर्शको की वजह से और उस खबर को देख कर  हो पाई|  आशा  है ऐसे ही ज़रूरतमंदो की मदद लोग करते रहे और इस मुश्किल घडी में लोगों का साथ देते रहे