खबर लहरिया Blog भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसते ग्रामीणों लोग

भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसते ग्रामीणों लोग


गर्मी शुरु होते ही पानी की तवाही मच जाती है| जैसा की आप सभी जानते है कि अभी जून का महीना चल रहा है और भीषण गर्मी पड़ रही है| इस भीषण गर्मी में पानी ही एक मेन सहारा होता है, लेकिन ललितपुर जिले के ब्लॉक महरौनी मोहल्ला नाराहट के लोग पानी के लिए तरस रहे है और सुबह से ही बाल्टी लेकर पानी के लिए भटकते नजर आ रहे है|
यहां लोगों के पास पिने योग्य पानी तक नहीं है नहाने और खाना बनाने की तो दूर है| यहां पर 200 परिवार है लेकिन एक भी सरकारी हैंडपंप नहीं है| प्राइवेट हैंडपंप लगा है वह भी काफी दूरी पर वहां से लोग मजबूरी में पानी भरकर लाते हैं |
ग्रामीणों का कहना है हम लोग दूसरे के प्राइवेट नल से पानी भरकर लाते हैं| अगर उन लोगों ने मना कर दिए तो वह लोग प्यासे मर जाएंगे, क्योंकि हमारे गांव में एक भी हैंडपंप नहीं है लगभग 2 किलोमीटर दूरी पार करके हम लोग पानी लाते हैं| इतनी कड़ी धूप होती है कि लोगों का निकलना मुश्किल है पर  क्या करे पानी की बहुत जरूरत होती है घर में हर कामों में पानी ही इस्तेमाल होता है, नहाना खाना हर काम करना पड़ता है हम लोग दिन भर में 6 बार पानी को जाते हैं जिस घर के और काम रुक जाते हैं| कई बार अधिकारियों  से शिकायत की और तहसील दिवस में एसडीएम और जल निगम से लेकर डीएम तक ज्ञापन दिया कोई  भी विभाग नहीं बचा जहां हम लोगों ने दरखास्त नहीं दी हो पर कोई सुनवाई नहीं है|

जब से यहां रह रहे हैं तभी से परेशान हैं पानी के लिए करीब 10 साल हो चुके हैं सबसे ज्यादा गर्मियों में दिक्कत आती है क्योंकि गर्मियों में तो ज्यादा पानी का खर्चा होता है यदि एक व्यक्ति पानी भरने लग जाए तो उसे पूरा दिन पानी भरना पड़ता है और उसका पूरा दिन खराब हो जाता है| साथ ही जब पानी भरने जाते हैं तो हम लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है रोड पार करके जाना पड़ता है तो गाड़ी वाहन में बच्चों को भेजने में डर लगता है| इस वजह से हम लोग खुद पानी लाते हैं यदि हम पानी भरते रह जाए पूरे दिन तो घर के काम का समय नहीं बचता और टाइम पर बच्चों को खाना भी बना कर नहीं दे पाते हैं|
इस मामले पर ज्ञानेश्वर प्रसाद एसडीएम का कहना है कि वहां के लिए पाइप लाइन स्वीकृत हो चुकी है और आधे मोहल्ले में पाइप लाइन डल चुका है और आधा मोहल्ला रह गया है, तो लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया था अब फिर से चालू करवाया है| पाइप लाइन डल जाएगा तो घर-घर पानी पहुंचेगा फिर लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी| लेकिन अभी लगभग 15 दिन लगेंगे पाइप लाइन चालू होने में इसके बाद सभी लोगों को पानी की सुविधा हो जाएगा|