KL Sandbox

ललितपुर: राशनकार्ड न होने से ग्रामीण हो रहे परेशान, डीएम को सौंपा ज्ञापन

जिला ललितपुर ब्लॉक जखौरा गाँव मसौरा कला के लोग कई सालों से राशन कार्ड ना होने से परेशान है। अपनी परेशानी को लेकर आज मसौरा गाँव के पांच लोग डीएम को 20 अप्रैल 2021 को दिया ज्ञापन देने आये हैं। लोगों का कहना है कि वह कोरोना महामारी की वजह से मज़दूरी नहीं कर पा रहे हैं। महंगाई में दुकान से भी कुछ खरीद नहीं सकते। लोगों को दिक्क्त तो कई सालों से हैं।

लेकिन लॉकडाउन में समस्याएं और भी ज़्यादा बढ़ जाती हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म भी भरा। पैसे भी लगाए। लेकिन राशन कार्ड नहीं बना। कोटेदार के पास मदद के लिए जाते हैं तो वह लोगों को प्रधान के पास जाने के लिए कहते हैं। लोगों की बस यही मांग है कि उनके भी राशन कार्ड बन जाए। वह कहते हैं कि जिनके पास पैसे हैं उनके पास सब कुछ है। लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिल रहा।

ललितपुर के डीएम ने खबर लहरिया को ऑफ कैमरा बताया कि उनके पास इससे पहले कोई शिकायत नहीं आयी। अगर लोग सालों से परेशान है तो उन्हें काम ऑनलाइन करवाना चाहिए था। वह आगे कहते हैं कि जांच करने के बाद जो लोग पात्र पाए जाएंगे। उनके राशन कार्ड बनवा दिए जाएंगे।

 

Exit mobile version