KL Sandbox

वाराणसी: सड़क निर्माण न होने से वाहनों के आवागमन में हो रही दिक्कत

Problems in the movement of vehicles due to lack of road construction

यूपी के जिला वाराणसी ब्लॉक चोलापुर गांव मगरहुआ में 25 सालों में अभी तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। इतने सालों में गांव में 5 प्रधान बन चुके हैं। लेकिन आज भी परेशानी वही है। आने-जाने वाले लोगों को आज भी कच्ची सड़कों से ही आवागमन करना लड़ता है, समस्याओं से लड़ते हुए। यहां के लोगो का कहना है कि जब से सड़क निकली है।

कई बार प्रधान और पंचायत विधायक को सड़क बनवाने के लिए कहा गया। लेकिन उनकी तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला। हज़ारों लोग उस कच्ची सड़क से रोज़ आते-जाते हैं। बारिश के समय तो और भी ज़्यादा बुरा हाल होता है। गांव की प्रधान कुसुम के पति शिवधनी का कहना है कि उनके गांव में 1566 वोटर धारक हैं। कच्ची सड़क के निर्माण के लिए उसे कार्ययोजना में डाला गया है।

लेकिन अभी तक कोई बजट नहीं आया। सिकरेटरी तेजबहादुर का कहना है कि कच्ची सड़क दो गांव के बॉर्डर पर है। जिसके निर्माण के लिए लिखित पत्र एसडीएम को दिया गया है। अब दो महीने देखना है कि काम कब तक होता है।

ये भी पढ़ें : वाराणसी: लोगों ने की मांग, अवैध रूप से चल रहे सड़क निर्माण पर लगाई जाए रोक
Exit mobile version