KL Sandbox

ललितपुर: प्रधानी के चुनाव सर पर लेकिन अभी भी कई परिवार आवास से है वंचित

Pradhan's election head but many families are still deprived of housing

जिला ललितपुर ब्लॉक बिरधा गाँव पटसेमरा में कम से कम 20 परिवार ऐसे हैं जिन्हें आवास का लाभ नहीं मिला है। इनमें गरीब व मज़दूर लोग शामिल हैं। उनके द्वारा हर बार आवास बनवाने को लेकर कोशिश की जाती है। पर वह कामयाब नहीं हो पाते। लोगों का कहना है कि वह बाहर जाकर भी मज़दूरी करते हैं।

बारिश के समय टूटे-फूटे घर में बहुत दिक्कत होती हैं। कई बार प्रधान और बीडीओ से आवास के लिए कहा। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कच्चे घरों में रहते हैं तो रिश्ते नहीं हो पाते। लड़के वाले कहते हैं कि इनके पास तो रहने के लिए भी घर नहीं है। ऐसे में उनकी बेटियों की शादी में भी अड़चन आती है।

बिरधा के खण्ड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडेय के अनुसार उनके ब्लॉक में 1529 आवास आये हुए हैं। जिनके नाम से आवास आये हैं, उन्हें 40-40 हज़ार की पहली किस्त दी गयी है। अभी दूसरी किस्त नहीं आयी है। जहां तक बात रह गयी पटसमेरा गांव की तो उन्हें वहां के लोगों के आवास की समस्या के बारे में कोई जानकारी नहीं। अब जब मामला उनके संज्ञान में आ गया है तो उनके द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें :LIVE ललितपुर: 4-5 सालों से पूरे मोहल्ले को नहीं मिले आवास, हवा से उड़ जाते खपरा

Exit mobile version