KL Sandbox

पन्ना: कोरोना पॉजिटिव संख्या में तेज़ी से हो रही बढ़ोतरी, 50 से 100 लोगों की हो रही रोज जांच

in panna covid cases increasing very fast

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील में अभी तक करोना पॉजिटिव की संख्या 6 है। देखा जा रहा लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। देवेंद्र अहिरवार लेफ्टिनेंट कहते हैं कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में प्रतिदिन 50 से 100 लोग आते हैं। जिनकी जांच होती है। जांच के 10 मिनट बाद व्यक्ति की रिपोर्ट आती है।

रिपोर्ट आने के बाद जो व्यक्ति नेगेटिव होता है उसको घर जाने के लिए एवं साधारण इलाज करवाने की सलाह दी जाती है। वहीं जिस किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे एक अकेले कमरे में रखा जाता है। यह भी बताया गया कि नए कोरोना में पुराने कोरोना से कुछ अलग लक्षण दिखाई दे रहे हैं। जिस प्रकार से पुराने कोरोना महामारी में खांसी,ज़ुखाम, बुखार,हाथ-पैर में दर्द कुछ इस प्रकार का होता था।

लेकिन नई महामारी में बताया जा रहा है कि इन सारे लक्षणों के साथ-साथ खाने में स्वाद भी नहीं मिलता। यह लक्षण उन व्यक्तियों में दिखाई दिए हैं जो नए कोरोना से संक्रमित हुए हैं। हलाकि 2 अप्रैल तक अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आये हैं। वही देखा जा रहा है कि एक तरफ कोरोना जैसी महामारी अपने पैर पसारते जा रही है तो दूसरी तरफ लोग बाज़ार में बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। सोशल- डिस्टैन्सिंग पालना भी नहीं किया जा रहा। इसमें शासन और जनता दोनों की लापरवाही बतायी जा रही है।

ये भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण: 45 और इससे अधिक उम्र के लोगों को आज से मिलेगी वैक्सीन की खुराक
Exit mobile version