KL Sandbox

पेंटिंग में माहिर है चित्रकूट की निगार, एक झलक आप देखिए

Chitrakoot's nigar specializes in painting

पेंटिंग में नाम कमाना चाहती है चित्रकूट की निगार कल्चर हेरिटेज द्वारा आयोजित आनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता मे 17सितम्बर 2020 चित्रकूट जिले की नगरपालिका कर्वी के अंतर्गत तरौहा की रहने वाली केन्द्रीय विद्यालय मे 11 मे पढने वाली नेगार ने लगभग दो सौ बच्चों मे प्रथम पुरस्कार हासिल किया नेगार ने बताया उसे बचपन से कलर के साथ खेलने का शौक था घर मे ये सब देख कर थोडी डांट पडती थी |
लेकिन पापा और दादी हमेशा सपोट मे रहे जब उन्होंने ने मेरी रूची पेन्टिंग की तरफ देखी तो वो मेरा पूरा सपोट करने लगे और मै जहां भी पेन्टिंग मे कम्पटीशन होता मै हिस्सा लेती और बहुत सारे कम्पटीशन मे फस्ट सेकंड भी आई जिससे मेरा और हौसला बढा मै पेन्टिंग को ही अपना लक्ष्य बना कर चलने लगी मेरा सपना है एक प्रोफेशनल आर्टिकल बनने का अपना भविष्य मै पेन्टिग मे ही देख रही हू |
17 सितंबर वाले कम्पटीशन मे मुझे नहीं उम्मीद थी की मै मूझे पहला नम्बर मिलेगा मैने चित्रकूट संस्कृति धरोहर पर पेन्टिंग बनाई थी जो सती अन्सुइया और वा का वातावरण दिखाया था अपनी पेन्टिंग के द्वारा वो सबको बहुत पसंद आई थी जिसमे मुझे लोक निर्माण राज्य मंत्री चंदिका उपाध्याय द्वारा सम्मानित किया गया घर मे सब लोग बहुत खुश हुए |

Exit mobile version