KL Sandbox

मांझी और पासवान के बीच गर्माहट, पार्टी में हुई विवादों की शुरूआत

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा पार्टी ( आम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एनडीए के साथ हाथ मिला लिया है। बीजेपी वाली नीतीश कुमार की एनडीए पार्टी ने मांझी का स्वागत किया। 

एनडीए में विलय को लेकर यह है मांझी का कहना


मांझी ने पिछले हफ़्ते पटना में हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा किहम जेडीयू के साथ सहयोगी बनने जा रहे हैं। हम जेडीयू के साथ विलय नहीं कर रहे। वह कहते हैं कि जेडीयू, एनडीए में एक भागीदार है, इसलिए हम भी अपनी पार्टी को अब एनडीए के हिस्से के रूप में मानते हैं।
जीतन मांझी का कहना है कि नीतीश कुमार ने ही उन्हें पहले मुख्यमंत्री बनाया था। इस बार वह बिना किसी शर्त और पिछली बातों को भूलकर नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

मांझी कोमौसम वैज्ञानिकक्यों कहा गया

राष्ट्रीय जनता दल के मांझी के पूर्व सहयोगियों ने मांझी