KL Sandbox

बाँदा: दो बहनों को रस्ते से पकड़कर किया उनके साथ गलत काम, कब रुकेंगे ऐसे अपराध?

two girls sexually harassed

बाँदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव में 25 अगस्त को दो बहनो के साथ हुए गलत काम करने का मामला सामने आया पीड़िता का आरोप है की रास्ते में जाते समय अनिल और धर्मेंद्र नाम के लड़को ने उन्हें मौका देखते ही पर पकड़ लिया और उनके साथ गलत काम किया पीड़िता लड़की का आरोप है |
उनको चार पहिया में डालकर उनके साथ गलत काम किया गया किसी तरह से दोनों बहन ने खुद को छोड़ा कर अपने घर पहुंची और आपने मां से सारी बात बताई जिसमें उनके परिवार के भाई पिता महिलाओं के साथ जसपुरा थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ दरखास देते हुए कहा कि मुहल्लाा के दोनो लड़के थे |
जिसका नाम अनील कुमार उम्र 24 साल और दूसरा धर्मेंद्र है उम्र 22 साल की है इस घटना को दस दिन हो गए है लेकिन कार्यवाही न होने की वजह से दोनों अपराधी फरार है जब पुलिस प्रशासन ही बलात्कार जैसे मामलो में समझौता करेगी तो गुनहगार को सज़ा कौन देगा ? छोटे कस्बों में आख़िर कब तक कानून व्यवस्था ध्वस्त रहेगी ?

Exit mobile version