KL Sandbox

ललितपुर: फसल नहीं होगी तो कैसे जियेंगे हम? कुआँघोंसी ग्रामीण अन्ना जानवर से परेशान

If there is no crop, how will we live?

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गाँव कुआँघोंसी। यहां के किसान अन्ना जानवर से बहुत ही परेशान हैं। इस गांव में कम से कम 200 अन्ना जानवर हैं जो किसानों की फसल नुकसान कर रहे हैं किसानों का कहना है कि हम लोगों ने 6000 का कुंतल बीज लेकर खेत में डाल दिया। और हम लोग 3 साल से परेशान हैं उन्ना जानवर के लिए कई तरह की दिक्कतें आती हैं।
फसलों में हम लोग यहां सुबह से ही रखवाली के लिए आ जाते हैं और शाम को घर जाते हैं। अगर कहीं खाना खाने या पानी पीने चले गए तो इतने में अन्ना जानवर का भी नुकसान कर देते हैं। जैसे अभी हमारा एक बीघा जमीन है जिसमें से आधा के पूरा नष्ट कर दिया है अकेले 1 दिन नहीं आ पाए खेत पर हम लोग बहुत परेशान हैं।
कई बार प्रधान से शिकायतें करते हैं पर कोई सुनवाई नहीं करता। बड़े-बड़े लोगों का क्या वह तो उनकी ज्यादा खेती है तो एक खेत का खा लेंगे तो कोई बात नहीं हम लोगों के पास तो एक ही खेत है। अगर वही खा लेंगे तो हम लोग कहां जाएंगे? इस वजह से हम लोग कार्रवाई चाहते हैं यह चाहते हैं कि इनको कहीं ना कहीं भिजवाया जाए जिससे हमारी फसल बस सकती हैं। जैसा सरकार कहे कि हम लोग ऐसा करने के लिए तैयार हैं। कम से कम हमारी फसलें तो बचेंगी।

Exit mobile version