KL Sandbox

गोलियों की आवाज से पूरा वाराणसी दहशत में, समाजवादी पार्टी ने सौपा पत्र

जिला वाराणसी में मुख्यालय पर सपा लोगो ने सौपा पत्र लगातार हो रहे है वाराणसी में हत्या कांड और गोली का मामला सामने आ रहे है दिन पर दिन इसकी घटना बढ़ती जा रही है इसको लेकर जिससे सभी लोग मिलकर आये है अधिकारी के पास ज्ञापन सौपने इनका कहना है की आये दिन ये घटना हो रहा है इन पर अंकुश लगाया जाए हफ्ते में तीन तीन घटना सामने आ जाता है गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है अब तक में लगभग दस हत्या हो चूका है गोलियों की आवाज से सभी लोग दहशत में है इसी को ले कर के हम लोगो ने मांग किया की जल्द से जल्द इस पर रोक लगाया जाए नहीं तो हम लोग धरना आंदोलन भी करेंगे

Exit mobile version