KL Sandbox

धनबाद जिले में शराब छलकाते आरोपी की फोटो वायरल, 8 पुलिस निलंबित

Photo of accused spilling alcohol in Dhanbad district goes viral
कोरोना काल में जहाँ इस बीमारी से दूर रहने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे है तो वहीँ कुछ आरोपियों ने इसे मज़ाक बना दिया है। ऐसा ही एक केस झारखंड के धनबाद जिले का सामने आया। जहाँ एक आरोपी कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल पहुंचा और वहां हथकड़ी लगे हाथ से शराब पी और कई फोटो भी सोशल मिडिया पर डाले।  जिस पर कार्यवाही करते हुए  23 अगस्त को  एएसआइ समेत 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है

क्या है पूरी घटना ?

मिडिया रिपोर्ट के मुताबित धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के शिव मुहल्ला में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगया कि आरोपी संटू गुप्ता सहित कई लोगों ने  रंगदारी के लिए उसके बेटे  के साथ मारपीट कीऔर साथ ही महिला के साथ छेड़खानी भी की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संटू गुप्ता को गिरफ्तार किया था और जेल भेजने के पहले उसकी कोरोना जांच कराई गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस बीच उस आरोपी ने अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए खुद ही कई फोटो खिंचवाए और उसे अपने सोशल मीडिया में डाल दिया। जिसके बाद ये सारी तस्वीरें वायरल हो गई हैं।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरल तस्वीर पर सीएम हेमंत सोरेन ने 23 अगस्त को संज्ञान लिया। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से धनबाद डीसी को मामले की जांच के आदेश दिए। साथ ही स्वाथ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा डीजीपी और धनबाद पुलिस को भी मामले में संज्ञान लेने का आदेश दिया। सीएम के आदेश पर संज्ञान लेते हुए फौरन डीसी ने मामले की जांच के लिए एसडीओ राम महेश्वरम और डीएसपी लॉ एंड आर्डर मुकेश को सेंट्रल अस्पताल में बने कोरोना अस्पताल भेजा। जांच रिपोर्ट के आधार पर सरायढेला थाने में आरोपी के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन और महामारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।  इस मामले में दोषी अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होगी।
Exit mobile version