KL Sandbox

एक साल से फसल के मुआवजे के लिए चक्कर लगा रहे किसान

Farmers rotating for one year for compensation of crop

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिन्धनकला का है जहां के किसानों ने आरोप लगाया है कि एक वर्ष पहले तहसील क्षेत्र के कई गांव में खरीफ की फसल मसलन तिल, अरहर ,ज्वार ,बाजरा, मूंग, उड़द ,आदि की फसल बाढ़ के कारण बर्बाद हो गई थी , जिसको संज्ञान में लेकर सरकार द्वारा बाढ़ से पीड़ित किसानों को मुवावजा दिया है था।लेकिन सिन्धनकला के उस समय के मौजूदा लेखपाल ने गांव में अपने सहयोगीयों को लगाकर लोगों से पैसों की भी वसूली की थी ।
Farmers rotating for one year for compensation of crop
जहां पर कुछ किसानों को तो मुवावजा की रकम मिल गई हैं लेकिन अभी तक ज्यादा तर किसानों के खाते में खेत के डूबने का मुआवजा नहीं मिला जबकि सरकार द्वारा यह पैसा काफी दिन पहले तहसील में आ गया था लेकिन लेखपाल की करतूतों के कारण उन लोगों को इसका लाभ नहीं मिला। यह समय खरीफ के मौसम का ही चल रहा है यानि कि एक साल पहले का यह पैसा है जो अभी भी नहीं मिला हैं।वही पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार ने कहा है कि वह शासन को पत्र लिखकर फिर से किसानों को मुवावजा देने की बात लिखेगे।वही जिस लेखपाल ने पैसे लिए हैं उसकी जाँच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version