KL Sandbox

दरोगा की दबंगई, व्यापारी का ठेला पलटाया

एक तरफ जनता पेट चलाने के लिये ठेला लगकर परिवार का भरण पोसण कर रही है. जिससे इस समय किसी तरह गुजारा चल जाय।
उपर से पुलिस जो जनता को सिखाते है। मास्क या हेलमेट न पहनने पर चालान काटते है लेकिन खुद कुछ ऐसा कर जाते है जिससे पूरा प्रसाशन शर्मसार हो जाता है। 9 अगस्त को भी कुछ ऐसा ही हुआ. थाना शिवपुर क्षेत्र मे नगर क्षेत्र पुरानी चौकी पर शाम पांच बजे
बिना हेलमेट के एक पुलिसवाला आया और एक भुठा भुजने वाले मजदूर का भुठा फेका और ठेला पलटा दिया। जब इस का विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ तो तत्काल कारवाही कर उस पुलिसवाले को निलंबित किया गया।

Exit mobile version