KL Sandbox

बेंगलुरू हिंसा में 3 की मौत, 110 आरोपी गिरफ़्तार, जल रहा शहर

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक फ़ेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की ज़बरदस्त हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस इस मामले में आरोपी 110 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।

क्या है  पूरा मामला


मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक 11 अगस्त की रात पुलाकेशी नगर में भीड़ ने थाने और कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास में तोड़ फोड़ की। यह घटना विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे द्वारा फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट के कारण हुआ, हलाकि इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है । सबसे पहले तो केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के सामने एक हज़ार से ज्यादा की संख्या में मुसलमान इकट्ठा हो गए और कॉंग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन की गिरफ्तारी की माँग करने लगे। इसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन और नारेबाज़ी शुरू कर दी। हालात इस कदर बिगड़ गए कि पुलिस को इसे काबू करने के लिए फ़ायरिंग करने पर मजबूर होना पड़ा।हिंसा के बाद, बेंगलुरु में धारा 144 लगाई गई है, जबकि केजी हल्ली पुलिस थानों की सीमाओं में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस झड़प में कम से कम तीन लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।


पुलिस कमिश्ननर कमल पंत ने एक ट्वीट में लिखा कि कि डीजे हल्ली में हुई घटना में आरोपी नवीन के साथ ही 110 लोगों को पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने को कहा है। उन्होंने बताया कि भीड़ ने हिंसा में 25 गाड़ियों को आग लगा दी, वहीं पुलिस स्टेशन में रखी 200 बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया। हमले में थाना भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति ने लोगों से संयम बरतने की अपील


इस हिंसा के बाद विधायक मूर्ति ने एक वीडियो मैसेज जारी कर लोगों से संयम बरतने की अपील की। विधायक ने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की ग़लतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए। लड़ने-झगड़ने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी भाई हैं। हम कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाएंगे। हम भी आपके साथ हैं. मैं अपने दोस्तों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।


आपको बता दें कि बेंगलुरू हिंसा में जांच शुरू हो चुकी है। वहीं सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री से मेरा निवेदन है कि वो संपत्तियों के नुकसान की भरपाई के लिए दंगाइयों की संपत्ति को वैसे ही जब्त करें जैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश में किया था।



तेजस्वी के ही तरह  कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने भी कहा, ”दंगे सुनियोजित थे. संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए पेट्रोल बम और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया. 300 से अधिक गाड़ियाँ जला दी गई. हमारे पास कुछ संदिग्ध हैं, लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है. हम यूपी की तरह दंगा करने वालों से नुकसान की वसूली करेंगे।”


तो वहीँ मुख्यमंत्री येडियुरप्पा ने दंगे की निंदा की और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए  हैं। सरकार ने हिंसा पर काबू पाने के लिए हर संभव कार्रवाई की है। सरकार ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं करेगी ।

Exit mobile version