KL Sandbox

बांदा: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

Two sides fight over ground dispute

उत्तर प्रदेश बांदा जिला के जसपुरा ब्लॉक के बुधेरा गांव मैं आबादी की जमीन में दो पक्षों में घूर गड्ढा की जमीन को लेकर जमकर लाठी डंडा से मारपीट हुई इस मामले में रेखा का आरोप है कि गांव समाज की जमीन जो घूर गड्ढे के लिए लोगों को भी दिया गया है गोमती और जिलेदार के बीच में गड्ढे की जमीन को लेकर झगड़ा हो गया |
इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में लाठी डंडा से मारपीट हुई जिसमें जिलेदार का सिर फूट गया और उनके सिर में गहरी चोट आए हैं इसी मामले को लेकर जिलेदार ने गोमती के खिलाफ जसपुरा थाना में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने के लिए गया था जिसमें एनसीआर का मुकदमा दर्ज हुआ है धारा 332 504 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है

Exit mobile version