KL Sandbox

वाराणसी : अपनी मांगो को लेकर जनता दल यूनाईटेड के लोगों ने जिला अधिकारी को सौपा पत्र

Janata Dal United submitted a letter to the District Officer regarding their demands

इनका कहना है कि आज हम लोगो ने अपनी मांगो को लेकर पत्र सौपा हम लोगो का मांग है कि पैट्रोल डीजलबढ़ी कीमते तत्काल वापस ली जाए और पिछड़े दलितो अल्पसख्याको की सत्याओ एव उत्पीड़न को तत्काल रोके मजदूरो को व्यवस्थित होने के लिये कम से कम 15000.एक मुशत दिये जाये और 7,500 अगले एक वर्ष तक प्रतिमाह दिये जाय और सरकार द्रारा साथ ही भागीदारी संकल्प भी और अन्य वगो के तरह पिछडे वग के छात्रो को भी छात्रवृत्ति प्रदान किया जाय पूरे देश मे शिक्षा व्यवस्था एक सामान किया जाये और बेरोजगार नवयुवको रोजगार उपलब्ध कराया जाय और किसानो को खाद बीज व कीटनाशक दवाये उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाय और सिचाई व्यवस्था मुफ्त किया जाय और अन्ना प्रथा (आवारा पशुओ ) को बन्द किया जाय जिससे किसानो की फसलो की सुरक्षा हो सके और छोटे व मझले किसानो दुकानदारो व्यापारियो का कर्ज एव बिजली बिल माफ किया जाय इस मामले में कचहरी के चौकी इंचार्ज दीनदयाल पांडये ने ऑफ़ कैमरा बताया है कि इस पत्र को डीएम के पास भेज दिया जायेगा

Exit mobile version