KL Sandbox

चित्रकूट : नाला का निर्माण नही होने से ग्रामीणों के घरो में घुस रहा बरसात का पान

Due to non-construction of drain, rain water enters the houses of villagers

जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव रामनगर दलित बस्ती के लोगो ने नाला का कर रहे है मांग ग्रामीणों का कहना है की हम लोग लगभग दस सालो से यहाँ नाली की मांग कर रहे है लेकिन कोई नही सुनता है प्रधान से भी कई बार बोला गया है और ब्लॉक पर बीडीओ अधिकारी से भी लेकिन नही बनाते है हम लोगो को बरसात में बहुत समस्या आता है क्यूंकि जब भी बारिश होता है तो बरसात का पानी हमारे घरो में घुस जाता है क्यूंकि हमारे कच्चे मकान है मिटटी का बना हुआ है कोई तो पन्नी डाल कर रहते है कही भी पानी का निकासी नही है तो हमारी मांग है की इसे जल्द से जल्द नाली का निर्माण होना चाहिए

Exit mobile version