KL Sandbox

भोजपुरी इंडस्ट्री में जन्माष्टमी के अवसर पर क्या है धूम, देखिए भोजपुरी पंच तडके में

Bhojpuri industry celebrates Janmashtami

जैसे की हम सभी जानते है की जन्माष्टमी आ ही गया है इस दिन सभी लोग बहुत धूम धाम से कृष्ण का जन्म दिन मनाते है कहीं दही हांडी तोड़ी जाती है तो कही रासलीला का प्रोग्राम होता है हो भी क्यों न कृष्ण को रास रचैया भी तो इसी लिए कहते है. राधा कृष्ण और गोपियों की मस्ती तो सबको पता है और इसे ऊपर कई गाने फिलमाए गए है।
जन्माष्टमी आने के कुछ दिन पहले से ही त्यारिया शुरू हो जाती है इस दिन जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, और बड़े उत्साह उलास के साथ यह पर्व को मनाया जाता है इसी के साथ भोजपुरी के दर्शको को जन्माष्टमी पर बने भोजपुरी गाने की तलाश रहती है |
वैसे तो भोजपुरी में हर इवेंट पर भोजपुरी दर्शको के लिए सबसे पहले गाने बन जाते है उसी तरह इस बार भी जन्माष्टमी केगानेyoutube पर सुनने को मिल रहा है,
तोआज के शो में, मैं लेकर आई हु भोजपुरी में बने जन्माष्टमी पर गाने, जो सुपर हिट रहा है तो चलिए सुनते है
5 ) पाचवे नमबर पर गाना हैकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एल्बम कान्हा जी का हैप्पी बर्थडे से तेरी मेरी कट्टी हो जायेगी इस गाने को गाना है खुशबु जैन ने गाने का व्यूज है 61,036 (61 hazar )

4 ) चौथे नमबर पर सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी के आवाज में मन भक्ति भजन मैं रामललावैसे प्रमोद प्रेमी भी कोई गाने से पीछे नही हटते है तो इसी तरह इस गाने को भी बड़े मिजाज में गाया है गाने का व्यूज है 170,857(1.7 lakh)

3 ) तीसरे नमबर पर गाना हैसुपर स्टार पवन सिंह का गाने का बोल है कान्हा तू दीवाना यहाँ राधे कृष्ण के लिया बनाया है यह गाना बहुत ही सुनने को मिल रहा है youtube पर गाने का व्यूज है 1,053,621(1 million)

2 ) दुसरे नमबर पर गाना है भोजपुरी सिंगर अन्नू दुबे का कृष्ण जी के हाथ में बेरउवा शोभे इस गाने को अन्नू दुबे ने खुद ही गा कर अपनी सुहिरिली आवाज दी है खास कर यह गाना कृष जी के लिए बनाई है 2,000,056(2 million)

1 ) गाना नमबर एक जो काउंट डाउन शो में टॉप पर आता हैपवन सिंह के आवाज में जाओ –जाओवृंदा वन यह गाना एल्बम कान्हा तू किसका दीवाना से है यह गाना भी दर्शको को बहुत ही भाह रहा है youtube पर बहुत ही वायरल हो रहा है गाना का व्यूज बता दे आपको 1,445,585(1.4 million)

तो दोस्तों ये थे आज के शो में भोजपुरी नायक राकेश मिश्रा के टॉप 5 सॉंग अगर आपको हमारी विडियो पसंद आई हो तो लाईक करे सेयेर करे और हा चैनल जरुर से सबस्क्राईब करे अगले शो में मिलेंगे तब तक के लिए गुड बाये
 

Exit mobile version