KL Sandbox

महोबा: फसलो की पैदावार बढाने के लिए किसानो की पहल

जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर गांव लाडपुर के किसान अपने खेती में छिड़ते दवा किसान का कहना है की पहले 25 , 30 साल पहले स्वास्थ्य विभाग के तहत घरों में दवाइयां भी डाली जाती थी जैसे अब के जमाने में हम लोग अपने खेतों में दवाइयां खुद से डाल रहे हैं पहले हम लोग खुरपी से अपने खेतों की बुराई करते थे जिससे फसल की अच्छी होती थी और इतना हमारे खेतों में चारा नहीं रहता था जितना अब हो रहा है |
Initiative of farmers to change crop yield
इसलिए हम लोगों को दवाइयां का सहारा लेना पड़ता है इस समय मजदूरी भी बहुत महंगी हो गए हैं कि हम लोग इसीलिए दवाई डाल रहे हैं मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं अगर दवाई नहीं डालते हैं तो खेतों में फसल नहीं होगी क्योंकि इतनी हो घास होता है इससे खेती का भी प्रभाव पड़ता है जो खेती बर्बाद होते हैं सब जानते हैं हमें दवाइयां इस लिए डालने पड़ते हैं इस साल 90 परसेंट या सौ परसेंट खेती बोई हुई है ऐसा कोई किसान नहीं है जो खेती में दवा नहीं डाल रहे हैं इस समय महोबा जिले में मूंग मूंगफली उद तिल्ली है |

पानी डालकर दवा का छिड़काव करते हैं जिससे हमारे खेतों में चारा है वह चारा खत्म हो जाए और फसल भी देखें वजह से डालते हैं कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि हम लोग पहले भी किसानों को बताते हैं कि बुवाई के पहले कई बार खेतों में जताई करें ताकि वह चारा ना रह जाए फिर अपना बीज डालें इस समय खरपतवार बहुत होता है खेतों में |

Exit mobile version