KL Sandbox

पन्ना: आंबला-मुरब्बा के व्यापार से सेहत के साथ मिल रहे रोजगार के अवसर

Ambala-Morabba's business opportunities for health

पन्ना जिले के ब्लॉक अजय गढ़ तहसील के विश्राम गंज की खबर आंवला जैसा कि सभी को पता है कि हमारा मध्यप्रदेश एक आंवला प्रदेश राज्य है हमारे पन्ना जिले में अवला से संबंधित एक समूह चल रहा है जिसका नाम मां दुर्गा स्व सहायता समूह यह समूह सिर्फ महिलाएं चलाती हूं जिसकी अध्यक्ष अभिलाषा यादव है |
Ambala-Morabba's business opportunities for health
इस समूह में टोटल 10 महिलाएं काम करती हूं और जिन से इन महिलाओं को रोजगार भी मिलता है इस समूह में आला से संबंधित सभी प्रकार के प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं जैसे आंवला मुरब्बा आंवला कैंडी आंवला के चूर्ण आदि सब कुछ तैयार किया जाता है और आंवला से तैयार होने वाले सभी प्रोडक्टों के बारे में बताया जाता है कि किस प्रकार से इसका यूज करना है किस प्रकार से आंवला शरीर को फायदा होता है पन्ना जिले में मात्र यही एक ऐसा समूह है जिसे महिलाएं चलाते हैं और इससे महिलाओं को रोजगार भी मिलता यह पन्ना में एकमात्र आला से संबंधित समूह है और यह लोग आर्डर पर काम करते हैं |
दूर-दूर से आर्डर आते हैं और फिर यह लोग अपना मुरब्बा उनको भेजते हैं और इस समूह के लिए काफी बार सम्मानित भी किया गया है और इसके लिए कार्यक्रम किया जाता है जहां पर इन्हें बुलाया जाता है और उनके आने-जाने का खर्च भी फ्री रहता है जबकि इनकी दुकान छोटी सी है और काम बहुत बड़ा है उनका कहना है कि जब सीजन आता है तो इतने अधिक और डराती हैं कि हम लोग अपना माल पूजा भी नहीं पाते और चाहते हैं कि अब इसे और बड़ा कर सकें जबकि यह समूह यह लोग 20 सालों से चला रहे हैं एकमात्र ऐसा है जिससे लोगों के घर का भरण-पोषण हो रहा है व्यवसाय के जैसा ही समूह है जिसमें खुद का और गांव की 10 महिलाओं को भी रोजगार मिलता है

Exit mobile version