KL Sandbox

चित्रकूट: लॉकडाउन की मार, मनरेगा मजदूरों के परिवार में रोजी-रोटी का संकट

Crisis of livelihood in the family of MNREGA workers

जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव रामनगर गांव के लोग कहने है की राशनकार्ड बनाने तो गल्ला नहीं मिला तो बहुत दिक्होकत होती है लोगों का कहना है कि हम लोगो ने राशन कार्ड ऑनलाइन कर आए थे तो उसकी रसीद मिल गई है मगर 1 साल से हम परेशान हैं हमें कोई भी गल्ला नहीं देता दो बार मिला और फिर नहीं मिला और कुछ लोगों को राशन कार्ड भी नहीं बना कर कि सरकार ने नियम चलाया था कि जो लोग ईट भट्ठा से आए हुए हैं |
Crisis of livelihood in the family of MNREGA workers
उनका तत्काल राशन कार्ड और जॉब कार्ड बनेगा मगर लोगों का अभी तक नहीं बना लो कहना है कि हम लोग अपने बच्चों को नहीं पढ़ पा रहे हैं और हमें कार्यालय लेकर खाना खाना पड़ता है और इसके बारे में सचिव का कहना है कि हम तो अपनी तरफ से फॉर्म भर कर भेज दी सरकार को वह तो जब आएगा तब उन लोगों को मिलेगा कोटेदार राजबहादुर से बात की तो उनका कहना है कि राशि तो होगा प्रधान सचिव मोहर लगाकर दे देते मगर जहां से खाद्यान्न उसका वहां पर उनकी फीलिंग नहीं होती जब तक उठा नहीं लगेगा तो हम गला नहीं दे पाते

Exit mobile version