Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the siteorigin-premium domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/html/wp-includes/functions.php on line 6121
एक तरफ बाढ़ से हा-हा कार मचा है,तो दूसरी तरफ सूखा और बिजली कटौती से किसान चिंतित नजर आ रहे है - KL Sandbox
KL Sandbox

एक तरफ बाढ़ से हा-हा कार मचा है,तो दूसरी तरफ सूखा और बिजली कटौती से किसान चिंतित नजर आ रहे है

On the other hand, farmers are worried due to drought and power cutsअभी हाल ही में बिहार सहित कई अलग-अलग राज्यों में बाढ़ से तवाही मची रही और लोग घर से बेघर हो गये तो, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का जो बुन्देलखण्ड एरिया है वह  सूखे की मार झेज रहा है| मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ ब्लाक का है, जहां अभी हाल ही में इस पूरे महीने बारिश की एक बूंद तक नजर नहीं आई, जिससे यहाँ के  किसानों पर चिंता का विषय उत्पन्न हो रहा है, क्योंकि किसानों की फसलें बिना पानी के सूखने लगी हैं|
किसानो का एक मात्र सहारा खेती ही होती है किसानों के लिए एक तरफ सुखा पड़ना मुसीबत बनती जा रही है, तो दूसरी तरफ बिजली की भी धांधली जोरों पर चल रही है| यहाँ पर बिजली समय से नहीं आ रही है यदि आती भी है, तो बिजली कटौती की जा रही है, जिसका  सबसे अधिक असर किसानों पर पड़ रहा है साथ ही अचानक से बिजली चले जाना या वोल्टेज बढ़ना घटने की समस्या भी  किसानों को सबसे ज्यादा परेशान  कर रही है|

किसानों का कहना है बिजली का आए दिन मोटर जल जाता हैं दुकानों में मोटर लिए बैठे रहते हैं कि मोटर बन जाए ताकि अपने फसल को पानी दे सकें खरीफ की फसलों की बुआई हो चुकी है उड़द मूंग धान सोयाबीन आदि की फसलें मुरझाने लगी जिससे हम सभी किसान काफी परेशान है ऐसे में बिजली विभाग सबसे ज्यादा लापरवाही कर रहा है,एक तो बारिश नहीं हो रही दूसरा बिजली भी हम किसानों को भरपूर नहीं मिल रही है|
अगर बिजली ठीक ढंग से रहे तो हम अपने खेतों में पानी लगा पाए लेकिन अचानक वोल्टेज घटने बढ़ने से मोटर जल जाती है,तो उसी मोटर को भरवाने  के लिए बाजार में ही खडे रहते है और पैसा भी बहुत खर्च होता है| पहले अगर किसी किसान की मोटर जल जाती थी तो मोटर की भरवाई ₹800 लगती थी लेकिन अब वही मोटर की भरवाई ₹1000 लगने लगी है किसानों को तो आवश्यकता है, तो उनको तो मजबूरी में ठीक करवाना ही पड़ता है, क्योंकि अगर टाइम से पानी नहीं |
इस मामले में अजयगढ़ बिजली विभाग का प्रताप का कहना है की ऊपर से ही लाइट की कटौती की जाती है और कम पावर दिया जा रहा है इसीलिए वोल्टेज की समस्या हो रही है कुछ दिनों में सब ठीक हो जाएगा फिर लगातार लाईट आना शुरू होगाइस मामले में अजयगढ़ बिजली विभाग का प्रताप का कहना है की ऊपर से ही लाइट की कटौती की जाती है और कम पावर दिया जा रहा है इसीलिए वोल्टेज की समस्या हो रही है कुछ दिनों में सब ठीक हो जाएगा फिर लगातार लाईट आना शुरू होगा

Exit mobile version