KL Sandbox

टीकमगढ़: नाबालिक का हुआ अपहरण, परिवार वालो ने पड़ोसी पर लगाया आरोप

Minor kidnapped

टीकमगढ़ जिले की थाना लिधौरा के अंतर्गत गांव शाहपुर मैं एक एक 17 वर्षीय नाबालिक का अपहरण की मामला सामने आया है जब हमने परिवार वालों से बात किया तो उनके माता पिता का आरोप है कि 27-5-2020 को सुबह कि समय हमारी खाना बना रही थी उसी समय उसका अपहरण हो गया था |
उस समय तो उस हम ईंट और गुम्मा बना रहे थे तो हमारी छोटी लड़की हमारे पास गयी और कहने लगी की अपनी दीदी को कोई मोटर साइकिल पर बैठारकर ले गये है फिर हम लोग वहां से तुरंत आये और देखा हमारी बेटी नही मिली उसके बाद रिस्तेदारो में गांव में सभी जगह खोजबीन चला उनके माता पिता का आरोप है|
देवेंद्र घोष गांव बछोडा़ का रहने वाला है उसी ने हमारी लड़की का अपाहरण किया है क्यों वह यहां पर अपनी मौसी के गांव आता जाता था और वह उसी दिन से लापता है इसलिए उसी पर संदेह है और उसी के नाम हमे रिपोट दर्ज कराई है थाना लिधौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और कई बार टीकमगढ़ एसपी ऑफिस गए हैं आवेदन देने के लिए लेकिन अभी तक हमारी लड़की का ना कुछ भी पता नहीं चल रहा है और ना ही किसी प्रकार की कार्यवाही की गई है ना ही उस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है |
लिधौरा थाना प्रभारी पुलिस हिमांशु भिंडिया का कहना कि ग्राम सीतापुर लक्ष्मण कुशवाहा की पुत्री 17 वर्षीय बंदना लगभग 2 माह पूर्व से गायब हो गई है परिजनों की काफी खोजबीन के बाद लड़की का कोई पता नहीं चला परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी इसमें धारा 363,366 का मुकदमा दर्ज किया गया है उसका संभव प्रयास किया जा रहा है जल्दी ही पुलिस लड़की का पता कर परिजनों सुपुर्द कर देगी

Exit mobile version