KL Sandbox

महोबा: डंपर और बस का भयंकर एक्सीडेंट, दो दर्जन लोग हुए घायल

Mahoba: Dumper and Bus's accidental accident, two dozen people injured

कबरई थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के अलीपुरा गांव के पास डंपर और बस का 20 एक्सीडेंट हुआ है जिसमें करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए हैं राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर के अनुसार इस हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है सभी की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
 डंपर और बस का भयंकर एक्सीडेंट
बस के ड्राइवर चुन्नीलाल ने बताया कि वह इलाहाबाद से बस लेकर आ रहा था। सामने से आ रहे डम्फर ने ही हमारे सामने से मार दिया है। हमने बहुत बचाने की कोशिश की पर ट्रक वाले ने ओवरटेक करते हुए सामने सामने मार दी। बस में करीब 25 लोग थे। सब लोग घायल है। एम्बुलेंस के द्वारा हमे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महोबा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ए के जैन ने बताया कि जैसे ही हमे एक्सीडेंट की सूचना मिली। हमने टीम को भेजा है मौके पर, जो यात्री घायल है उनका जिला अस्पताल में चल रहा है।

Exit mobile version