13 जुलाई की रात दो प्रेमी युगल की मौत की घटना सामनू एक घटना सामने आई है मामला चित्रकूट जिले कर्वी कोतवाली अंतर्गत के गांव छिपनी मे अजय नाम के लड़के ने अपने ही गांव की एक लडकी की हत्या कर दी लडकी की मां का आरोप है हम सब घर मे सो रहे थे पता नहीं कब लडकी को ले गया और उसकी हत्या कर दी जब वो आई और मेरे उपर हाथ रखी और जब मैने देखा खून तो मैने चिल्लाया लडकी से पूछा किसने किया तब उसने पट्टू का नाम लिखा मेरी लडकी का कोई प्रेम नहीं था |
उसके पास फोन भी नहीं रहता था क्यो मारा पता क्यो मारा उसे लडके के भाई का कहना है हमे पता नहीं कब वो उसके पास गया हत्या करी हमें जब पता चला जब हमने ढूंढना शूरू किया देखा थोडी दूर महूआ कके पेढ पर खुद भी फांसी लगा ली जेब मे सुसाइड नोट मे निकाला जिसमें लिखा था हम साथ एक दुसरे से प्यार करते हैं एक साथ जिएंगे एक साथ मरेंगे भाई ने भी बताया दोनो एक दुसरे से प्यार करते थे लगभग एक साल से हमे कुछ कुछ जानकारी है हम अलग रहते बाकी क्या हुआ क्या कारण है नहीं मालूम
चित्रकूट: प्यार में प्रेमी-प्रेमिका की गई जान, जानिए क्या था पूरा मामला?
