KL Sandbox

वाराणसी: गंगा नहाने गए 2 युवाक वापस न लौट सके अपने घर

जिला वाराणसी काशी मे घटा एक अयसा घटना कि परिवार मे मचा कोहराम
ब्लॉक चिरईगाव के गावँ नरपतपुर डीबकीया के दो यूवक गये नहाने ढकवा गगा जी मे और उसी मे डुब गये यह सुनते ही परिवार वालो की मे कोहराम मच गया और रोने बिलखने लगे
परिवार का कहना है कि आज सुबह ढकवा गगा मे सावन का सोमवार को नहाने गये थे और घर से कह कर निकले थे कि आज नहाके शिव जी को जल चडायेगे गे लेकिन आठ बजे पता चला कि दोनो लडके डुब गये जो कि संदेश बरनवाल उम्र 22 साल है जो परिवार मे दो भाई एक बहन थी यह बडा था और पडाई के बाद पुलिस का तैयारी करता था सुचना पाकर पहुची थाना चौबेपुर कि फोस जो गोता खोर ने काफी तलाश किया लेकिन शव नही मिला और तलाश जारी है संदेश बनरवाल का
ganga
और दुसरे परिवार का कहना है कि सतीश गुप्ता उम्र 23. साल पडाई करके पुलिस कि तैयारी करता था दोनो एक साथ रहते थे आज सुबह बुलाने आये थे तो हमने मना किया लेकिन नही माने और घर से एक लोटा लेकर गये थे कि आज नहाकर भोले जी को जल चडाये गे और सुचना मिला कि दोनो डुब गये गोताखोर के काफी खोज बिन पर एक सतीश गुप्ता का शव मिला और प्रशासन ने पचनामा कर पोस्माडम के लिये भेज दिया है
थाना सजय त्रीपाठी एसो का कहना है कि एक शव मिला है तो मोस्माडम के लिये भेजा गया है और दुशरा कि गोताखोर खोज जारी है

Exit mobile version