KL Sandbox

महोबा पुलिस ने 5 अपराधियो को चोरी के माल सहित पकड़ा

police arrested thief

महोबा जिला के कुलपहाड़ क्षेत्र के पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने जांच के दौरान एक चोर गिरोह का खुलासा किया है।जिसमें पांच अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। अपराधियों के पास करीब 6 किलो चांदी और 30 ग्राम सोना बरामद हुआ है।

महोबा एस पी मणिलाल पाटीदार ने 8 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यह गिरोह हमीरपुर जिले का है। यह रात को अपना जिला छोड़कर आसपास के जिलों में चोरी करने के लिए निकलते थे। इनके पास गाड़ी और गैस कटर है, जिससे रात को ताला और गेट काटकर चोरी किया करते थे। अभी भी इस गिरोह का एक व्यक्ति फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जल्दी ही पुलिस उसको पकड़ कर जेल भेजेगी। इस चोर गिरोह को जेल भेजने के बाद जिले में आय दिन हो रही चोरियों में थोड़ी सी राहत राहत मिलेगी। पुलिस के अनुसार यह उनके लिए बड़ी सफलता है। अपराधियों को पकड़ने वाली टीम को ₹10000 का इनाम भी दिया गया है।

Exit mobile version