KL Sandbox

ललितपुर: मनरेगा के काम का नहीं मिला वेतन, मजदूर कहाँ से चलायें घर खर्च?

manrega workers not getting wages

manrega workers not getting wages

गाँव सोजना ब्लाक महरौनी जिला ललितपुर गांव से उधना के लोगों का कहना है कि करीब हम लोगों ने 4 अप्रैल के महीने में मनरेगा में काम किया था और हम लोगों के करीब दस बारह ₹12000 पड़े हुए हैं और अभी तक हम लोगों का पैसा नहीं मिल रहा है पैसे ना मिलने से हम लोगों के सारे खर्चे रुके हुए हैं इससे पहले जब लोग डाउन नहीं लगा था|
तब हम लोग बाहर जाकर मजदूरी करते थे तो उसे अपने बच्चों का भरण पोषण कर लिया करते थे अब हमारे यहां जो सरकार ने मनरेगा जैसा काम दिया है तो हम लोग इस काम को करते तो हैं पर काम का दाम समय से नहीं मिल रहा है अगर हम लोगों की ऐसी स्थिति में पैसा नहीं मिलेगा तो हम लोग अपने बच्चों का भरण पोषण कैसे कर पाएंगे अभी हम लोगों की जो छोटी-छोटी जमीन है |
उसको बढ़ने के लिए बीज खरीदना है तो हम लोग ऐसे ही ऐसी स्थिति में बहुत दुख तो का सामना करना पड़ रहा है अभी स्कूल खुल गए हमारे बच्चों की फीस और नाम जुड़वाने ऐसी सारी समस्याओं के लिए पैसे की जरूरत है पर जब हम लोगों को पैसे की जरूरत है तब हम लोगों को पैसा नहीं मिलेगा तो हम लोग क्या करेंगे |
इसी को लेकर के हम लोग प्रधान और सरपंच हेमा प्रधान और सेक्रेटरी से मांग कर रहे हैं और पंचायत में से पर पंचायत मित्र बोलते हैं कि आप लोगों का पैसा डाल दिया गया है जब हम लोग बैंक में जाते हैं तो करीबन 10 12 12 हम लोगों के चक्कर काट रहे हैं जब ऐसी स्थिति में बैंक वाले भी हम लोगों को बुरी तरह से भगा देते हैं कि आप लोग आए थे बराबर हैं यहां खड़े रहते हैं ना आपका पैसा आया है उसको लेकर के हम लोग काफी परेशान रहे हैं कई बार हम लोग खाते चेक करा चुके हैं पर हम लोगों का पैसा नहीं आया है |
जब कहते हैं कि तुम्हारे खाते में डाल दिया गया है तो यह पैसा गया तो गया कहां है इसको लेकर के अगर हम लोगों का पैसा नहीं मिलता है तो ऐसी स्थिति में हम लोग आगे चलकर मांग करेंगे या में एसडीएम के पास जाएंगे क्योंकि हम लोगों को यह पैसों की सख्त जरूरत है जिसको लेकर के हम लोग बहुत परेशान चल रहे हैं इस को लेकर आगे मांग करेंगे क्योंकि हम लोगों का पैसा नहीं मिल रहा है

Exit mobile version