KL Sandbox

बांदा: महिला को फ़ोन पर मिल रही जान से मारने की धमकी

बाँदा पुलिस

जिला बांदा पीड़िता महिला ने पैलानी थाना में अपराधी के खिलाफ दरखास देने गई थी जिसमें पैलानी थाना से कोई कार्यवाही ना होने के कारण पीड़ित महिला ने दर-दर की ठोकरें खा रही हैं यह कब तक ऐसे दर-दर की ठोकरें खाते रहेंगे पीड़ित का आरोप है कि फोन से असलियत हरकतें करने वाला सुनील नाम का भक्ति है जिसके खिलाफ कारवाही करने के लिए कई बार पैलानी थाना में दरखास दी अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए पर पैसे के बल थाना बिका हुआ है जिसमें कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है पीड़िता महिला ने आज बांदा एसपी के पास दरखास देने गई थी जिसमें पैलानी एस ओ को लिखा गया है कि उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए जिसमें पैलानी थाना एस ओ बलजीत सिंह का कहना है
कि इस मामले की जानकारी मेरे पास है पैलानी एस ओ बलजीत सिंह का कहना है कि शुनील को पकड के 151 के तहत चालान करके उसे जेल भेज दिया गया है

Exit mobile version