KL Sandbox

PUBG : क्या पबजी गेम डाल रहा युवाओं पर बुरा असर?

PUBG पबजी गेम

पबजी गेम डाल रहा युवाओं पर बुरा असर

पब्जी गेम (PUBG) का नाम तो आपने सुना ही होगा। बड़े बड़े शहरों से इसकी कई खबरें भी आई है जिसमे लोगो की मौत होने की ख़बर होती थी। पर आज इसका प्रचार प्रसार इतना हो गए है कि यह छोटे छोटे गाँव मे फैल चुका है। लोग इसको बड़े मनोरंजन के साथ खेलते है। इस लॉक डाउन में और भी इसकी चाह लोगो मे देखने को मिली। तो आइए हम जानते है महोबा के कुछ युवाओं से जो इस गेम को खेल रहे हैं।
नैनशी ने बताया कि मुझे पहले इस गेम के बारे में कोई जानकारी नही थी। मेरे भाई खेला करते थे। एक दिन मैंने इस गेम के बारे देखा तो अच्छा लगा फिर हमने सोचा कि चलो हम भी खेलते है। हमने अपने भाई को रिकयूस्ट भेजी। उसको फोन करके बताया फिर हम दोनों ने मिलकर एक टीम बनाई, फिर खेला तो बहुत मजा आया। ऐसे नही लगता कि हम दूर है। ऐसे लगता है कि एक साथ है, तो अच्छा लगता है गेम खेलना। लखन ने बताया कि वह छात्र है। दिन में एक से दो घण्टे गेम खेलते है।
यह ऑनलाइन गेम होता है। इस गेम को खेलने के लिए एक टीम बनानी पड़ती है। जिसको हम जानते भी नही उनके साथ बनाते है। कभी कभी अपने आसपास के मोहल्ला वालो के साथ भी टीम बना कर खेलते है। जब हमारी टीम जीतती है तो बहुत खुशी होती है। पर जब हारने लगती है तो बहुत बुरा लगत है।

PUBG khabar lahariya


पब्जी नाम तो सुना ही होगा, खतरनाक गेम जिसने भी एक बार खेला खेलता ही रह गया यह आजकल भारत का सबसे प्रसिद्ध गेम पब्जी गेम है। इस गेम में 100 लोग एक प्लेन से उतरते हैं और जो भी सबसे आखिर में बचता है वह जीता है। “पब-जी” जिसका पूरा नाम है “प्लयेर अननोन बैटल ग्राउंड”, यह एक “दक्षिण-कोरियाई” वीडियो गेम कंपनी “ब्लूहोल” द्वारा बनाया गया गेम है,जो पहले केवल पीसी, प्ले-स्टेशन और एक्स-बॉक्स पर मौजूद था, जिसे बाद में मोबाइल के प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध करा दिया गया।
Exit mobile version